पीकेएल-12 (एलिमिनेटर-2): पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरू बुल्स को हराया, एलिमिनेटर-3 में तेलुगू टाइटंस से भिड़ंत तय

युगवार्ता    27-Oct-2025
Total Views |
पीकेएल-12 (एलिमिनेटर-2)


नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के एलिमिनेटर-2 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरू बुल्स को 46-37 से मात दी। इस जीत के साथ पटना ने लगातार आठवीं जीत दर्ज करते हुए एलिमिनेटर-3 में जगह बना ली, जहां उसका मुकाबला तेलुगू टाइटंस से होगा।

त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पटना के स्टार रेडर अयान (19 अंक) ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, नवदीप और दीपक ने डिफेंस में बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए हाई-5 पूरा किया।

बेंगलुरू बुल्स की ओर से सुपर-सब शुभम बिटाके ने इतिहास रचते हुए एक ही रेड में सात अंक (1 बोनस, 6 टच प्वाइंट) हासिल किए और टीम को एक समय पटना को आलआउट कर वापसी की राह पर ला दिया। हालांकि, कप्तान अलीरेजा मीरजाइन (6 अंक) अपनी लय नहीं पकड़ सके और बुल्स को अंततः टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

पहले हाफ में पटना का दबदबा

पटना ने शुरुआत से ही मुकाबले पर नियंत्रण बना लिया था। शुरुआती पांच मिनट में ही बुल्स को आलआउट कर 9-3 की बढ़त ले ली। अयान की लगातार रेड और दीपक की मजबूत टैकलिंग से टीम ने स्कोर 15-5 कर लिया। ब्रेक से पहले अयान की मल्टीप्वाइंटर रेड ने पटना को 23-12 की मजबूत बढ़त दिलाई, जबकि हाफटाइम तक यह बढ़त 14 अंकों की हो गई।

बुल्स की वापसी की कोशिश, पर अयान का जलवा बरकरार

दूसरे हाफ में बुल्स ने कुछ समय के लिए वापसी की उम्मीद जगाई। शुभम बिटाके की ऐतिहासिक सात अंकों की रेड से स्कोर 29-36 तक पहुंचा, लेकिन अयान ने मल्टीप्वाइंटर रेड के साथ फिर अंतर बढ़ा दिया। डिफेंस में दीपक और नवदीप की सटीक टैकलिंग ने बुल्स को कोई मौका नहीं दिया।

पटना के सामने अब तेलुगू टाइटंस की चुनौती

लगातार आठवीं जीत के साथ पटना पाइरेट्स का आत्मविश्वास चरम पर है। टीम ने संतुलित प्रदर्शन करते हुए रेड और डिफेंस दोनों में मजबूती दिखाई है। अब एलिमिनेटर-3 में पाइरेट्स का सामना तेलुगू टाइटंस से होगा, जहां जीत फाइनल का टिकट सुनिश्चित करेगी।

पटना की इस जीत ने एक बार फिर साबित किया कि अनुभवी खिलाड़ियों और युवा जोश का यह संयोजन लीग की सबसे मजबूत टीमों में से एक है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags