चित्तपुर में आरएसएस के पथ संचलन विवाद पर प्रशासन ने कल बुलाई है शांति बैठक

युगवार्ता    27-Oct-2025
Total Views |

कलबुर्गी, 27 अक्टूबर (हि.स.)। कर्नाटक के कलबुर्गी ज़िले के चित्तपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पथ संचलन को लेकर उठे विवाद को समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की है। उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद ज़िला प्रशासन ने 28 अक्टूबर को एक शांति बैठक बुलाई है।

इसी संदर्भ में मंगलवार सुबह 11:30 बजे कलबुर्गी जिला कलेक्टर कार्यालय में एक शांति बैठक बुलाई है ।इस बैठक के लिए आरएसएस और भीम आर्मी समेत 10 संगठनों को सूचना दी गई है। ज़िला कलेक्टर ने हर संगठन के तीन प्रतिनिधियों को इस बैठक में शामिल होने और अपनी लिखित राय ज़िला प्रशासन को सौंपने को कहा है।। प्रशासन ने उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार यह शांति बैठक आयोजित की गई है।

चित्तपुर में आरएसएस के पथ संचलन का मुद्दा अब राजनीतिक रंग ले चुका है। चित्तपुर मंत्री प्रियांक खड़गे का निर्वाचन क्षेत्र है। राज्य के अन्य हिस्सों में आरएसएस के पथ संचलन बिना किसी समस्या के निकल रहे हैं, लेकिन केवल चित्तपुर में ही स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अब शांति बैठक के ज़रिए समाधान निकालने की कोशिश हो रही है। बैठक के बाद ज़िला प्रशासन न्यायालय को एक रिपोर्ट सौंपेगा और आने वाले दिनों में पथ संचलन निकालने की इजाज़त देने या न देने का फ़ैसला कोर्ट के फ़ैसले पर निर्भर करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Tags