तुर्किए ने ब्रिटेन से 20 यूरोफाइटर टाइफून जेट खरीदने के लिए 8 अरब पाउंड का समझौता किया

युगवार्ता    27-Oct-2025
Total Views |

अंकारा, 27 अक्टूबर (हि.स.)। तुर्किए ने अपनी वायुसेना को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ब्रिटेन से 20 यूरोफाइटर टाइफून लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए 8 अरब पाउंड (लगभग 13.8 अरब सिंगापुर डॉलर) का समझौता किया है। यह समझौता ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोआन के बीच अंकारा में हुआ। इस डील से दोनों नाटो सहयोगियों के बीच रक्षा संबंध और मजबूत होंगे और तुर्की की हवाई रक्षा क्षमता में बड़ा इजाफा होगा।

इससे पहले, जुलाई में तुर्किए और ब्रिटेन ने 40 टाइफून विमानों की प्रारंभिक खरीद पर समझौता किया था, जिसे यूरोफाइटर कंसोर्टियम (जर्मनी, इटली और स्पेन) ने मंजूरी दी थी। इस कंसोर्टियम में एयरबस, बीएई सिस्टम्स और लियोनार्डो जैसी कंपनियां शामिल हैं।

राष्ट्रपति एर्दोआन और प्रधानमंत्री स्टार्मर के बीच हुए इस समझौते से तुर्किए को अपने पुराने एफ-16 विमानों के बेड़े को बदलने में मदद मिलेगी। तुर्किए ने हाल ही में अमेरिका से 40 एफ-16 विमानों की खरीद के लिए 7 अरब डॉलर का सौदा भी किया था, जो अब तक लंबित है।

सूत्रों के अनुसार, तुर्किए को अपनी तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए कतार और ओमान से 12 इस्तेमाल किए गए टाइफून विमानों की डिलीवरी जल्द मिल सकती है, जबकि नए विमानों की आपूर्ति ब्रिटेन से आने वाले वर्षों में होगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम तुर्किए की रणनीतिक रक्षा नीति को नया बल देगा, खासकर ऐसे समय में जब इजराइल की मध्य पूर्व में बढ़ती हवाई कार्रवाइयों ने क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर अंकारा की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

तुर्किए आने वाले वर्षों में अपने स्वदेशी KAAN फाइटर जेट्स को भी सेवा में लाने की योजना बना रहा है, लेकिन तब तक यूरोफाइटर टाइफून उसके वायु प्रतिरक्षा तंत्र की रीढ़ बनेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags