
पेरिस, 27 अक्टूबर (हि.स.)। पेरिस के लूवर संग्रहालय से मुकुट और अन्य रत्न आभूषणाें की चोरी के सिलसिले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
पेरिस के अभियोजक लॉरे बेक्वाउ ने बताया कि जाँचकर्ताओं ने शनिवार शाम को ये गिरफ्तारियाँ कीं। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे से देश छोड़ने की तैयारी कर रहा था। हालांकि उन्हाेंने गिरफ्तार संदिग्धाें की संख्या और उनसे चाेरी किया हुआ काेई सामान बरामद हाेने की पुष्टि नहीं की।
इस बीच एक पुलिस अधिकारी इस मामले के बारे में अपना नाम उजागर ना किए जाने की शर्त पर बताया कि इस मामले में तीस साल की उम्र के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक संदिग्ध को तब गिरफ्तार किया गया जब वह अल्जीरिया जाने वाले एक विमान में सवार हाेने की कोशिश कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि एक संदिग्ध की पहचान डीएनए परीक्षण के जरिए हुई है।
बेक्वाउ ने इस हफ़्ते की शुरुआत में कहा था कि फ़ोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल से लिए गए 150 नमूनों का विश्लेषण कर रहे हैं।
गाैरतलब है कि़ 19 अक्तूबर काे इस विश्वविख्यात संग्रहालय में दिनदहाड़े हुई चाेरी ने संग्रहालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल