उपराष्ट्रपति 28 से 30 अक्टूबर तक तमिलनाडु के दौरे पर

युगवार्ता    27-Oct-2025
Total Views |
सीपी राधाकृष्णन


नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 28 से 30 अक्टूबर तक तमिलनाडु का दौरा करेंगे। उपराष्ट्रपति पदभार संभालने के बाद अपनी इस पहली यात्रा के दौरान कोयंबटूर, तिरुप्पुर, मदुरै और रामनाथपुरम में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

सरकार की ओर से जारी बयान के मुुताबिक, उपराष्ट्रपति ने 26-27 अक्टूबर तक सेशेल्स गणराज्य की आधिकारिक यात्रा के दौरान सेशेल्स के राष्ट्रपति डॉ. पैट्रिक हर्मिनी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। उपराष्ट्रपति 28 अक्टूबर को कोयंबटूर पहुंचेंगे।

उपराष्ट्रपति का कोयंबटूर हवाई अड्डे पर स्वागत किया जाएगा। कोयंबटूर नागरिक मंच उपराष्ट्रपति का कोयंबटूर जिला लघु उद्योग संघ में अभिनंदन करेगा। उपराष्ट्रपति टाउन हॉल निगम भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और बाद में कोयंबटूर के पेरूर मठ में शांतालिंगा रामासामी आदिगलर के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति शाम को तिरुप्पुर पहुंचेंगे और महात्मा गांधी और तिरुप्पुर कुमारन की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

उपराष्ट्रपति 29 अक्टूबर को तिरुप्पुर में एक सम्मान समारोह में भाग लेंगे और शाम को मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। उपराष्ट्रपति 30 अक्टूबर को रामनाथपुरम जिले के पसुम्पोन में पसुम्पोन मुथुरामलिंगा थेवर जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Tags