
मनामा, 27 अक्टूबर (हि.स.)। भारत की युवा भारोत्तोलक प्रीतिस्मिता भोई ने रविवार को मनामा में जारी यूथ एशियाई गेम्स में इतिहास रचते हुए गर्ल्स के 44 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 16 वर्षीय प्रीतिस्मिता ने क्लीन एंड जर्क में 92 किलोग्राम भार उठाकर विश्व युवा रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने स्नैच में 66 किलोग्राम उठाया और कुल 158 किलोग्राम के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया।
प्रीतिस्मिता ने पहले प्रयास में 87 किग्रा, दूसरे में 90 किग्रा और तीसरे प्रयास में 92 किग्रा का भार उठाकर नया रिकॉर्ड कायम किया। स्नैच में उन्होंने 66 किग्रा का सफल लिफ्ट किया, लेकिन 68 और 69 किग्रा के प्रयासों में असफल रहीं। इस वर्ग में चीन की वू जिहोंग 156 किग्रा (68 स्नैच, 88 क्लीन एंड जर्क) के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि वियतनाम की दाओ थी येन 141 किग्रा के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
उधर, भारत के 17 वर्षीय महराजन अरुमुगापंडियन ने बॉयज़ 60 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता। उन्होंने कुल 256 किग्रा (स्नैच 114 किग्रा, क्लीन एंड जर्क 142 किग्रा) भार उठाया। चीन के चेन शुनफा ने 261 किग्रा (120 स्नैच, 141 क्लीन एंड जर्क) के साथ स्वर्ण पदक जीता।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारत का कुल पदक संख्या 23 पर पहुंच गया, जिसमें 3 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं। शनिवार तक भारत के खाते में 17 पदक (2 स्वर्ण, 6 रजत, 9 कांस्य) थे।
एथलेटिक्स में गर्ल्स मेडले रिले टीम (एडविना जैसन, तन्नू, अविनाश शौर्य और भूमिका नेहाते) ने रजत पदक जीता, जबकि बॉयज़ टीम पांचवें स्थान पर रही।
साइक्लिंग में अंजलि जाखड़ ने गर्ल्स इंडिविजुअल टाइम ट्रायल में चौथा स्थान प्राप्त किया, वह पदक से बस कुछ ही सेकंड दूर रह गईं।
भाला फेंक में भारत की सिया बंजारा (42.32 मीटर) और मिस्ती कर्मकार (42.05 मीटर) क्रमशः सातवें और आठवें स्थान पर रहीं। स्वर्ण उज़्बेकिस्तान की परिजोदा तलाबोवा ने 53.08 मीटर थ्रो के साथ जीता।
हाई जंप में यश्विता पोतानापल्ली 1.50 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दसवें स्थान पर रहीं, जबकि डिस्कस थ्रो में स्वप्निल दत्ता 51.53 मीटर के थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहे।
मुक्केबाज़ी में भारत की खुशी चंद (46 किग्रा) ने सऊदी अरब की वेरीफ मोहम्मद अलशेहरी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि आहना शर्मा (50 किग्रा) ने भूटान की संगय पेल्डोन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
चंद्रिका पुजारी (54 किग्रा) ने जापान की यूई हाताकेयामा को मात दी, जबकि हर्षिका (60 किग्रा) चीन की वांग जिंगजिंग से हार गईं। अंशिका ने 80+ किग्रा वर्ग में उज्बेकिस्तान की मावजुदा अब्दुसैदोवा को हराया, वहीं शिवानी तूर (75 किग्रा) चीन की झेंग शान से हारकर बाहर हो गईं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे