
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को चक्रवाती तूफान मोंथा के मद्देनजर की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को पूर्वी तट पर एहतियाती कदम उठाने के निर्देश
दिए।
वैष्णव ने मोंथा के संभावित प्रभावों को देखते हुए पूर्वी तट, विशेषकर आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में रेलवे की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उन्होंने मीडिया को बताया कि डिविजनल वॉर रूम्स को सक्रिय किया गया है ताकि वास्तविक समय में निगरानी और समन्वय हो सके। इसके साथ
आवश्यक सामग्री, मशीनरी और मानव संसाधन को विशेष रूप से विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और गुंटूर डिविजनों में तैयार रखा गया है। ट्रेन संचालन की सतत निगरानी की जा रही है। ईसीओआर, ईस्ट कोस्ट रेलवे (एससीओआर) और साउथ कोस्ट रेलवे (एससीआर) जोन को आपात प्रतिक्रिया के लिए संसाधन जुटाने और सभी सुरक्षा सावधानियां अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी