
डेहरी आन सोन, 29 अक्टूबर (हि.स.) ।बिहार में रोहतास जिले के काराकाट विधानसभा के बिक्रमगंज में आज को भाजपा सांसद व भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी ने अपनी चिर-परिचित शैली में चुनावी माहौल को पूरी तरह संगीतमय बना दिया। एनडीए प्रत्याशी महाबली सिंह के समर्थन में आयोजित सभा में उन्होंने जैसे ही माइक संभाला, पूरा जनसमूह तालियों और जयकारों से गूंज उठा।
मनोज तिवारी ने अपनी लोकप्रिय भोजपुरी गीतों की बछौर कर माहौल को जोश से भर दिया। उन्होंने गाया – जाति पाति के जहर भइला से उजरल जाता बाग हो, कोशिश करके कोई नइखे रोकत, दहकत जाता अउर आग हो। इस गीत से उन्होंने सामाजिक सौहार्द का संदेश देते हुए लोगों से विकास और एकता के लिए मतदान की अपील की।
इसके बाद तिवारी ने अपने प्रसिद्ध गीतों की पंक्तियां हम बिहारी हैं जी, थोड़े संस्कारी हैं जी और जिय हो बिहार के लाला, जिय तू हजार साला गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। सभा स्थल पर मौजूद हर वर्ग के लोगों में उत्साह देखने को मिला।
सांसद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास तेजी से हुआ है। सड़क, बिजली, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में जो काम हुआ है, वह एनडीए की नीति और नीयत का परिणाम है।
उन्होंने कहा, जब महाबली सिंह जीत जाएंगे, तब गाएंगे – ए राजा जी, एकरे त रहे जरूरत, मुहूर्त खूबसूरत हो। बिक्रमगंज की यह सभा राजनीतिक संदेश के साथ भोजपुरी संस्कृति की छटा भी बिखेर गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा