
दार्जिलिंग, 29 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के महाकाल मंदिर में 'मिनी स्कर्ट' या ऐसी कोई भी छोटी पोशाक पहनकर प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गई है।मंदिर कमेटी द्वारा एक पोस्टर भी लगाया गया है।
इसमें लिखा है कि महिलाओं को स्कर्ट पहनकर मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
दरअसल, दार्जिलिंग में साल भर बड़ी संख्या में पर्यटक आते है। विभिन्न पर्यटन स्थलों के साथ-साथ, महाकाल मंदिर भी एक पर्यटन स्थल है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करने आते है। इस बार मंदिर में महिलाओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है।
हालांकि, मंदिर में एक वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है। अगर कोई स्कर्ट पहनती भी है, तो मंदिर में प्रवेश के लिए एक लंबा घाघरा पहनाया जाएगा। वहीं से उन्हें वह पोशाक पहनकर मंदिर में प्रवेश करना होगा। हालांकि इस तरह के दिशा-निर्देश से श्रद्धालुओं में असंतोष है, लेकिन कई लोगों ने मंदिर अधिकारियों की इस पहल की सराहना की है।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार