आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहली बार नंबर 1 बने रोहित शर्मा

युगवार्ता    29-Oct-2025
Total Views |
रोहित शर्मा और विराट कोहली


नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भारत के सलामी बल्लेबाज़ व पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पहली बार आईसीसी वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में रोहित के बल्ले से शानदार रन निकले, जिससे वे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए।

एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में 73 रन की पारी खेलने के बाद सिडनी में उन्होंने नाबाद 121 रन की मैच विजेता पारी खेली और प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का ख़िताब भी जीता। इस प्रदर्शन से रोहित ने 781 रेटिंग अंक प्राप्त किए, जो अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान (764 अंक) से 17 अधिक हैं।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (745 अंक) अब तीसरे स्थान पर हैं। रोहित का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दूसरा स्थान था, जो उन्होंने जुलाई 2018 में हासिल किया था।

इस बीच इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान के पहले ऐसे बल्लेबाज़ बने, जिन्होंने कुछ समय के लिए वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था — यह तब हुआ जब गिल उनसे नीचे खिसके और रोहित ने अभी शीर्ष पर छलांग नहीं लगाई थी।

भारत के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर, जिन्होंने दूसरे मैच में 61 रन बनाए थे, एक स्थान ऊपर बढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाज़ों में भी कई खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार देखा गया। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड दो स्थान ऊपर उठकर आठवें स्थान पर आ गए हैं, वहीं एडम ज़म्पा दो स्थान बढ़कर 12वें स्थान पर पहुंचे। भारत के अक्षर पटेल छह स्थान चढ़कर 31वें, जबकि वॉशिंगटन सुंदर 22 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 73वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

अन्य परिवर्तनों में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रुक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 135 रन (101 गेंदों) की शानदार पारी खेलकर 23 स्थान की छलांग लगाई और अब वे 25वें स्थान पर हैं।

टेस्ट रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिला। पाकिस्तान के सऊद शकील एक स्थान बढ़कर 12वें, जबकि कप्तान शान मसूद पांच स्थान चढ़कर 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के टोनी डी ज़ोरज़ी सात स्थान बढ़कर 47वें पर हैं।

गेंदबाज़ों में, दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में नौ विकेट लेकर नौ स्थान की छलांग लगाई और अब वे 13वें स्थान पर हैं। साइमन हार्मर ने दूसरी पारी में 6/50 के प्रदर्शन से 26 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags