चंडीगढ़, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार पंजाब के पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बुधवार को सीबीआई ने भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने हरचरण सिंह भुल्लर को 16 अक्टूबर को बिचौलिए कृष्णु समेत गिरफ्तार किया था। भुल्लर की न्यायिक हिरासत अवधि 31 अक्टूबर को समाप्त हो रही है।
इससे पहले उनके विरूद्ध समराला पुलिस थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। सीबीआई को भुल्लर के फार्म हाउस से विदेशी शराब बरामद हुई थी। अब बुधवार को सीबीआई की इंस्पेक्टर सोनल मिश्रा की शिकायत पर भुल्लर के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच चंडीगढ़ सीबीआई के अधिकारी कुलदीप सिंह को सौंपी गई है। शिकायत में लिखा गया कि भुल्लर ने अज्ञात व्यक्तियों से मिलीभगत कर अपनी आय से अधिक संपत्ति जुटाई। भुल्लर अपने सोर्सों से अधिक संपत्ति का संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा