राष्ट्रपति ने चार देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए

युगवार्ता    03-Oct-2025
Total Views |
राष्ट्रपति शुक्रवार को मॉरिटानिया के राजदूत अहमदौ सिदी मोहम्मद से परिचय पत्र प्राप्त करते हुए


नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को मॉरिटानिया, लक्ज़मबर्ग, कनाडा और स्लोवेनिया के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए।

राष्ट्रपति भवन के अनुसार, राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत करने वालों में इस्लामी गणराज्य मॉरिटानिया के राजदूत अहमदौ सिदी मोहम्मद, लक्ज़मबर्ग के ग्रैंड डची के राजदूत क्रिश्चियन बीवर, कनाडा के उच्चायुक्त क्रिस्टोफर कूटर और स्लोवेनिया गणराज्य के राजदूत टोमाज़ मेनसिन शामिल थे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags