नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को कहा कि भारत का वृहद आर्थिक बुनियादी ढांचा लगातार मजबूत बना हुआ है। इससे देश अस्थिर विश्व में स्थिरता का आधार बन गया है।
आरबीआई के गवर्नर ने यहां आयोजित कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित करते हुए यह बात कही। मल्होत्रा ने अपने संबोधन में देश की मजबूत बुनियाद का श्रेय कम मुद्रास्फीति, अच्छे विदेशी मुद्रा भंडार, कम चालू खाता घाटे और हमारे बैंकों और कॉरपोरेट्स की बहुत मजबूत बैलेंस शीट को दिया। मल्होत्रा ने कहा कि यह सरकार के नीति निर्माताओं, नियामकों और विनियमित संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर हाल की कठिनाइयों के बावजूद अर्थव्यवस्था सुदृढ़ विकास के संतुलन में सुदृढ़ प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है, जो भारत को इस अस्थिर विश्व में स्थिरता के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में स्थापित करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर