खादी कारीगर महोत्सव में अमित शाह ने बांटे टूल किट्स, कहा- खादी से आत्मनिर्भर बनेगा भारत

युगवार्ता    03-Oct-2025
Total Views |
रोहतक के एमडीयू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर गृह मंत्री अमित शाह व अन्य वरिष्ठ नेतागण।


- खादी उत्पाद को प्रोत्साहन दे रही हरियाणा सरकार : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

रोहतक, 3 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक जिले के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित खादी कारीगर महोत्सव में कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खादी ग्रामोद्योग आत्मनिर्भर भारत का सशक्त माध्यम बन रहा है। उन्हाेंने कहा कि आजादी का जब शताब्दी उत्सव मनाया जाएगा तो उसमें खादी का अहम योगदान रहेगा। लाखों बुनकरों के लिए खादी ग्रामोद्योग सशक्त मंच बन रहा है।

गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ मौजूद कारीगरों को आधुनिक मशीन, टूल किट्स एवं पीएमईजीपी के तहत 301 करोड़ रुपए की मार्जिन मनी वितरित कर उन्हें स्वदेशी से स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने पीएमईजीपी इकाइयों, केन्द्रीय पूनी संयंत्र एवं खादी ग्रामोद्योग भवनों का वर्चुअल लोकार्पण भी किया, जिनमें हरियाणा के पंचकूला में नवनिर्मित खादी ग्रामोद्योग आयोग कार्यालय व गोदाम का उद्घाटन भी शामिल है।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद पूर्व की सरकारों ने खादी की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और खादी ग्रामोद्योग की पूर्ण रूप से अनदेखी की। उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने खादी को विकसित करने का संकल्प लिया और खादी ग्रामोद्योग को पुनर्जीवित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश की 140 करोड़ की जनता को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संदेश दिया है। आत्मनिर्भर भारत की कल्पना व स्वदेशी का नारा हर भारतवासी के लिए लाभकारी होगा। प्रधानमंत्री ने हाल ही में 395 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी कम करके दीपावली का तोहफा दिया है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि खादी हमारी विरासत है और खादी के उत्पाद लोकल टू ग्लोबल की दिशा में तेज गति के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज आत्मनिर्भर भारत का सशक्त माध्यम खादी ग्रामोद्योग बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खादी ने अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है और यह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही है। यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत का उत्सव है, जिसका विजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन व केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा में खादी से जुड़ी गतिविधियों को और गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सहकार से समृद्धि के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय सहकारिता नीति-2025 लागू की गई है जिसमें गांव, कृषि, ग्रामीण महिलाएं, दलित और आदिवासी केन्द्र में रखे गए हैं। यह नीति पारदर्शिता, तकनीक और सदस्यों के हितों को प्राथमिकता देती है, जिससे सहकारी इकाइयां आज कॉरपोरेट क्षेत्र की बराबरी पर खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया का जो आह्वान किया है, उससे हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी की भावना को बल मिल रहा है।

खादी कारीगर महोत्सव में खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि खादी आज केवल परंपरा और स्वदेशी का प्रतीक नहीं रही बल्कि यह युवाओं के लिए फैशन और आत्मनिर्भरता का माध्यम भी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि खादी से न केवल ग्रामीण अंचलों में रोजगार सृजन हो रहा है बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Tags