गोवा के ड्राइवरों के लिए शुरू की गई एनपीएस आधारित पेंशन योजना

युगवार्ता    03-Oct-2025
Total Views |
पीएफआरडीए के एनपीएस कार्यक्रम का जारी फोटो


नई दिल्‍ली, 03 अक्‍टूबर (हि.स)। गोवा के ड्राइवरों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) की गई है। पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने ड्राइवरों के लिए यह सुविधा गोवामाइल्स और एचडीएफसी पेंशन फंड (पीओपी) के साथ मिलकर पेश की है। इससे लगभग 5000 ड्राइवरों को पेंशन कवरेज मिलेगा।

वित्‍त मंत्रालय के मुताबिक पीएफआरडीए ने गोवा के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो की उपस्थिति में गोवामाइल्स और एचडीएफसी पेंशन फंड (पीओपी) के साथ मिलकर गोवा के ड्राइवरों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली शुरू की है। इस पहल का शुभारंभ 30 सितंबर को पंजिम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में किया गया। देश में अपनी तरह के पहले मॉडल के रूप में इस पहल से गोवामाइल्स प्लेटफॉर्म पर कार्यरत करीब 5,000 ड्राइवरों को संरचित सेवानिवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के शुभारम्भ के प्रतीक के तौर पर ड्राइवरों को 50 स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्याएं (पीआरएएन) वितरित की गईं। गोवामाइल्स मोबिलिटी पार्टनर्स के प्रत्येक एनपीएस खाते में योगदान देगा।

इस पहल का शुभारंभ करते हुए गोवा के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने गोवा के ड्राइवरों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीएफआरडीए और गोवा माइल्स के प्रयासों की सराहना की। प्रायोगिक शुभारम्भ के अवसर पर पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के अध्यक्ष एस. रमन ने सुरक्षित सेवानिवृत्ति के लिए जल्दी शुरुआत करने और वित्तीय अनुशासन बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।

एचडीएफसी पीएफएम के सीईओ राम अय्यर ने इस अवसर पर कहा कि हमें गोवा माइल्स के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है, क्योंकि इससे उनके 'कप्तानों' का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा। इस कार्यक्रम का समापन पीएफआरडीए के मुख्य महाप्रबंधक सुमित कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने इस पहल को संभव बनाने के लिए गोवा सरकार, गोवा माइल्स, एचडीएफसी पेंशन फंड और ड्राइवर समुदाय के सहयोग को सराहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags