सीबीआई ने दो अधिकारियों को रिश्वतखोरी के मामलों में किया गिरफ्तार

युगवार्ता    03-Oct-2025
Total Views |
सीबीआई


नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दो अलग-अलग मामलों में दो सरकारी अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारियों में गांधीनगर (गुजरात) के कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (सीजीडीए) के ऑडिटर अशोक कुमार जादव और नांदेड़ (महाराष्ट्र) स्थित डिविजनल रेलवे अस्पताल के मुख्य कार्यालय अधीक्षक लक्ष्मीशंकर माथुराप्रसाद शामिल हैं।

सीबीआई के मुताबिक पहले मामले में आरोप है कि ऑडिटर अशोककुमार जादव ने पुणे एयरफोर्स बेस पर सीसीटीवी सप्लाई ऑर्डर की फाइल पास करने के लिए चार लाख रुपये (बोली राशि ढाई करोड़ रुपये का 2 प्रतिशत) रिश्वत मांगी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने 30 सितंबर को उन्हें साढ़े तीन लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपित को अहमदाबाद से ट्रांजिट रिमांड लेकर विशेष न्यायाधीश, पुणे के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

दूसरे मामले में नांदेड़ रेलवे अस्पताल के मुख्य कार्यालय अधीक्षक लक्ष्मीशंकर पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी कंपनी के लंबित बिल (91,576 रुपये) और परफॉर्मेंस गारंटी (1.25 लाख रुपये) से जुड़े कार्य को निपटाने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बातचीत के बाद यह रकम 20 हजार रुपये तय हुई। सीबीआई ने 29 सितंबर को उन्हें उनके घर पर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। सीबीआई ने दोनों अधिकारियों के आवास और दफ्तर पर तलाशी ली। मामले की आगे की जांच जारी है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags