नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (हि.स.)। “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान दो अक्टूबर को पूरा हो गया। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए गए इस अभियान में 18 लाख (18,08,071) से अधिक स्वास्थ्य शिविर (जांच एवं विशेष शिविर दोनों) आयोजित किए गए, जिनमें देशभर से लगभग 10 करोड़ नागरिकों (9,85,63,619) को लाभ हुआ।
शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अभियान में
1.78 करोड़ से अधिक नागरिकों की उच्च रक्तचाप और 1.72 करोड़ की मधुमेह की स्क्रीनिंग की गई। वहीं,
37 लाख से अधिक महिलाओं की स्तन कैंसर और 19 लाख से अधिक की गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। इसके अतिरिक्त 96 लाख से अधिक नागरिकों की मुख कैंसर जांच की गई।
62.60 लाख से अधिक प्रसवपूर्व जांच और 1.43 करोड़ से अधिक बच्चों को जीवन रक्षक टीके लगाए गए।
मंत्रालय ने बताया कि
इस अभियान के तहत 1.51 करोड़ से अधिक नागरिकों की एनीमिया जांच और 1.16 करोड़ से अधिक लोगों को पोषण परामर्श दिया गया। इसके साथ टीबी(
क्षय) रोग एवं सिकल सेल जांच भी की गई। अभियान के तहत 85 लाख से अधिक नागरिकों की टीबी और 10.23 लाख की सिकल सेल रोग की स्क्रीनिंग की गई।
4.30 लाख से अधिक रक्तदाताओं का पंजीकरण और 10.69 लाख से अधिक आयुष्मान एवं पीएम-जेएवाई कार्ड का वितरण किया गया।
मंत्रालय ने बताया कि इस अभियान में
विशेष स्वास्थ्य सुविधाओं का योगदान
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शिविरों के विस्तृत नेटवर्क के अतिरिक्त, एम्स, अन्य राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (आईएनआईएस) , तृतीयक अस्पताल, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मेडिकल कॉलेज और निजी संस्थान भी अग्रणी रहे। इन संस्थानों ने हजारों विशेष शिविरों का आयोजन कर उन्नत जांच, परामर्श और उपचार सेवाएं उपलब्ध कराईं। इससे राज्य सरकारों और सामुदायिक स्तर के स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों को और मजबूती मिली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी