हैदराबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन काे शुक्रवार दोपहर 12.15 बजे राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए राजभवन में तैयारियां चल रही हैं।भाजपा ने आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मंत्रिमंडल के विस्तार काे राेकने के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी काे पत्र लिखा है।
जानकारी के अनुसार पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को मंत्री बनाने के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हरी झंडी दे दी है। इसके बाद राज्य सरकार ने राज्यपाल को मंत्रिमंडल के विस्तार की सूचना दे दी है। इस पर कल दोपहर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की राजभवन में तैयारियां की जा रही हैं। इस सरकार के अजहरुद्दीन हैदराबाद से पहले मंत्री होंगे।
तेलंगाना सरकार के विधानसभा उपचुनाव के बीच लिए गए इस निर्णय का राज्य भाजपा विरोध कर रही है।गुरुवार को तेलंगाना भाजपा नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मंत्रिमंडल विस्तार की अनुमति न देने का अनुरोध किया है। जुबली हिल्स उपचुनाव के दौरान अजहरुद्दीन को मंत्री पद दिए जाने पर भाजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। विधायक पायल शंकर, मर्री शशिधर रेड्डी और कई भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के चुनाव अधिकारियों से मुलाकात कर शिकायत की है।
भाजपा का कहना है कि जुबली हिल्स उपचुनाव के दौरान अजहरुद्दीन को मंत्री पद देना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होगा। अगर वे अजहरुद्दीन को मंत्री पद देना चाहते हैं, तो उन्हें चुनाव के बाद देना चाहिए। भाजपा विधायक पायल शंकर ने कहा कि इस तरह से मंत्री पद देने से आबादी के एक वर्ग के वोट प्रभावित होंगे। 'हमने चुनाव आयोग से मंत्रिमंडल विस्तार की शिकायत की है और कार्रवाई करने का अनुरोध किया है और वे एक वर्ग को मंत्री पद देकर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन ने 2023 में जुबली हिल्स क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अजहरुद्दीन को राज्यपाल कोटे से एमएलसी नामित किया गया था। हैदराबाद की जुबली हिल्स विधानसभा सीट से विधायक मगांती गोपीनाथ के निधन के बाद वहां उपचुनाव कराया जा रहा है। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने इस उपचुनाव में गोपीनाथ की पत्नी मगंती सुनीता को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव