
बक्सर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा के चुनाव में मगध और शाहाबाद जैसे महत्वपूर्ण इलाकों में एनडीए को बढ़त दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के कई कद्दावर भाजपा नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्ही में से एक यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का दावा है कि इस बार मगध और शाहबाद में 35 से 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी।
चुनावी कौशल में माहिर यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एनडीए उम्मीदवारों के लिए दिन-रात सक्रियहैं। दयाशंकर सिंह पार्टी के शीर्ष नेताओं की चुनावी रैलियों और एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं। उन्होंने गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण के सहारे मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं। जबकि एनडीए के साथ बिहार की सभी जातियां गोलबंद हैं। इसके पीछे कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दस-ग्यारह वर्षों में बिहार को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट दिए हैं। इससे बिहार प्रगति की राह पकड़ चुका है। नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी और महिलाओं के खाते में पैसा भेजना, इन निर्णयों से बिहार की महिलाओं के जीवन में क्रन्तिकारी बदलाव आए हैं। हम धरातल पर उतर कर देख रहे हैं कि नीतीश सरकार ने अभूतपूर्व बिजली आपूर्ति की है।
उन्होंने कहा कि नीतीश ने बिहार को लालू-राबड़ी काल के गुंडाराज से बिहार को बाहर निकाला है। ऐसे बदलावों से बिहार की जनता खुश है। इसके उलट आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन दिशाहीन है। उनमें वैचारिक एकता नहीं है। जिसकी सरकार में आपातकाल में लालू यादव ने लाठियां खाई उसी कांग्रेस से हाथ मिलाया है। जो मुकेश सहनी महागठबंधन का हिस्सा हैं, उनको ही टिकट नहीं दिया। ऐसे विरोधाभाषी गठबंधन को बिहार की जनता पूरी तरह से नकारने जा रही है।
बक्सर में प्रवास कर रहे दयाशंकर सिंह ने कहा कि हमलोग बिहार के गांव-गांव घूम रहे हैं। इस बार मगध और शाहाबाद की 48 में से 35 से अधिक सीटें एनडीए की झोली में आएंगी। यही दोनों क्षेत्र बिहार की एनडीए सरकार की धुरी बनेंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में शाहाबाद क्षेत्र में एनडीए को सिर्फ दो ही सीटें थीं। उसमें भी आरा की तरारी और बक्सर की रामगढ़ सीट उपचुनाव में एनडीए के पाले में आयीं थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी