बिहार चुनाव में मुस्लिमों को टिकट नहीं दिया तो क्या हुआ, भाजपा ने मुस्लिम राज्यपाल दिया: दानिश

युगवार्ता    30-Oct-2025
Total Views |
मंत्री दानिश अंसारी


बिना मुस्लिमों के बिहार का विकास संभव नहीं: अंसारी

बलिया, 30 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने

कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मुस्लिमों को टिकट नहीं दिया तो क्या हुआ। पार्टी ने बिहार को मुसलमान राज्यपाल दिया है, जो बिहार के लिए नीति निर्माण का काम कर रहे हैं।

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री अंसारी गुरुवार को बलिया में पत्रकाराें से वार्ता कर रहे थे। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा से एक भी मुसलमान को टिकट न देने संबंधी सवाल के जवाब में यूपी सरकार के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि बिना मुस्लिमों के बिहार का विकास संभव नहीं। भाजपा मुस्लिमों के ओवरआल डेवलपमेंट के लिए कार्य कर रही है। हम उनकी शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के लिए बिना भेदभाव काम कर रहे हैं। हम उनकी राजनीतिक सहभागिता के लिए भी सुनिश्चित कर रहे हैं। अंसारी ने कहा कि हम यक़ीनी तौर पर कहना चाहते हैं कि बिहार के विकास और समृद्धि को मुस्लिम समाज के बिना आगे नहीं बढ़ा सकते और यह कार्य भाजपा कर रही है। आने वाले दिनों में बिहार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में सफल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

Tags