
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स)। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 30 सितंबर को समाप्त जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 19 फीसदी बढ़कर 4,774 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में केनरा बैंक का मुनाफा 4,015 करोड़ रुपये रहा था।
केनरा बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 30 सितंबर को समाप्त जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 34,721 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,598 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान ब्याज आय सालाना आधार पर 29,740 करोड़ रुपये से बढ़कर 31,544 करोड़ रुपये हो गई।
जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय घटकर 9,141 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 9,315 करोड़ रुपये थी। वहीं, बैंक का परिचालन आय भी बढ़कर 8,588 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,654 करोड़ रुपये रही थी।
केनरा बैंक के मुताबिक परिसंपत्ति गुणवत्ता के संदर्भ में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सितंबर, 2025 के अंत में सकल अग्रिम के 2.35 फीसदी तक कम हो गईं, जबकि पिछले वित्त वर्ष इसी अवधि में यह 3.73 फीसदी थीं। इसी प्रकार शुद्ध एनपीए या खराब ऋण सितंबर, 2025 के अंत में घटकर 0.54 फीसदी हो गया, जबकि सितंबर, 2024 के अंत में यह 0.98 फीसदी था। इसके अलावा दूसरी तिमाही में प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 30 सितंबर, 2025 तक बढ़कर 93.59 फीसदी हो गया। यह 30 सितंबर, 2024 के अंत में 90.89 फीसदी था।
केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के. सत्यनारायण राजू ने कहा कि बैंक के पास इस गति से कारोबार बढ़ाने के लिए पर्याप्त पूंजी है और चालू वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान अतिरिक्त पूंजी की कोई आवश्यकता नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर