वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भूटान की चार दिवसीय यात्रा पर

युगवार्ता    30-Oct-2025
Total Views |
Nirmala sitaraman


नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक भूटान की आधिकारिक यात्रा पर हैं। वे यहां आर्थिक मामलों के विभाग से जुड़े भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं।

वित्त मंत्रालय के अनुसार यात्रा के दौरान सीतारमण भारत सरकार के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही कई प्रमुख परियोजनाओं का दौरा करेंगी और उनका अवलोकन करेंगी। इनमें कुरिचू जलविद्युत संयंत्र बांध और पावरहाउस, ग्यालसुंग अकादमी, सांगचेन चोखोर मठ और पुनाखा द्ज़ोंग शामिल हैं।

वित्त मंत्री सीतारमण भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे से मुलाकात करेंगी। वह भारत-भूटान आर्थिक एवं वित्तीय सहयोग को और मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा करने के लिए भूटान के वित्त मंत्री लेके दोरजी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी।

आधिकारिक कार्यक्रम के तहत सीतारमण प्रमुख विकासात्मक पहलों पर प्रस्तुतियों में भाग लेंगी। वे कुटीर एवं लघु उद्योग बाज़ार का भी दौरा करेंगी, जहां वह भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (यूपीआई) का उपयोग करके किए जा रहे लेनदेन का अवलोकन करेंगी। अपनी आधिकारिक यात्रा के अंतिम चरण में सीतारमण भूटान के दूसरे सबसे पुराने और दूसरे सबसे बड़े ज़ोंग- पुनाखा द्ज़ोंग का दौरा करेंगी। पुनाखा द्ज़ोंग के रास्ते में, सीतारमण भूटानी किसानों से बातचीत भी करेंगी और उनकी कृषि पद्धतियों, चुनौतियों और अवसरों को समझेंगी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Tags