हमीरपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता (इंटर कॉलेज) के दूसरे दिन कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, जूडो, शतरंज, कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस और पिकलबॉल खेल के मुकाबले हुए। वॉलीबॉल (छात्रा वर्ग) के पहले मैच में जेएनजीईसी सुंदरनगर और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर ने जीत दर्ज की। दूसरे मैच में जीसीपी रोहड़ु ने एलआर सोलन को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले में गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी हमीरपुर और ग्रीन हिल्स सोलन आमने-सामने रहीं, जिसमें ग्रीन हिल्स सोलन की टीम विजयी रही।
कैरम बोर्ड छात्र वर्ग में नगरोटा बगवां ने एलआर सोलन को पराजित किया। जबकि दूसरे मैच में तकनीकी विवि हमीरपुर ने एसबीएस पालमपुर पर जीत दर्ज की। छात्रा वर्ग में गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हमीरपुर ने गवर्नमेंट कॉलेज धर्मशाला को हराया। दूसरे मैच में जीसीपी रोहड़ॅ ने एमजीजीई.सी ज्यूरी को मात देकर जीत हासिल की। एचपीटीयू हमीरपुर और गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हमीरपुर के बीच मैच खेला गया, जिसमें गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने शानदार जीत दर्ज की। बैडमिंटन (छात्रा वर्ग एकल) पहले दिन गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हमीरपुर ने एच.ई.आई.टी. शाहपुर को हराकर जीत दर्ज की।
पीजी कॉलेज धर्मशाला ने जीसीपी रोहड़ू को पराजित किया, जबकि जीसीपी रक्कड़ ने ग्रीन हिल्स सोलन को मात दी। हाइड्रो बिलासपुर बनाम जीसीपी रक्कड़ के बीच हुआ, जिसमें रक्कड़ की टीम विजेता रही। जेएनजीईसी सुंदरनगर ने नगरोटा बगवां को हराया। एमजीजीईसी ज्यूरी ने रोहड़ू को पराजित किया। बैडमिंटन के छात्र वर्ग में एचपीटीयू हमीरपुर की टीम ज्यूरी से हार गई। वहीं, जेएनजीईसी सुंदरनगर की टीम हाईट शाहपुर से पराजित हुई।
पीजी धर्मशाला ने नगरोटा बगवां के खिलाड़ी को पराजित किया। रक्कड़ ने नगरोटा बगवां को हराया। टेबल टेनिस के एकल में नगरोटा बगवां, तकनीकी विवि परिसर और बंदला बिलासपुर की टीमों ने अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं, टेबल टेनिस के छात्रा वर्ग में नगरोटा बगवां विजेता, तकनीकी विवि की टीम उपविजेता और ज्यूरी की टीम तीसरे स्थान पर रही। लगभग सभी खेलों के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले की टीमों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। प्रतियोगिता का समापन तीसरे दिन शुक्रवार को होगा, जिसमें तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ राजेश कुमार बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला