
- सरसंघचालक समेत 46 प्रांतों के पदाधिकारी ले रहे हैं हिस्सा
जबलपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक आज गुरुवार से शुरू हो गई है। 01 नवंबर तक चलने वाली इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सहित देशभर के संघ पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में चल रहे अभियानों और आगामी योजनाओं पर मंथन होगा।
जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक पहली बार आयोजित हो रही है। यहां शहर के विजन नगर स्थित कचनार सिटी क्लब में सुबह 9 बजे सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की बैठक उपस्थिति में बैठक में शुरुआत हुई। बैठक की शुरुआत में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, फिल्म अभिनेता असरानी सहित 207 शख्सियतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनका हाल के महीनों में निधन हो गया। बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह-सरकार्यवाह, अखिल भारतीय अधिकारी, क्षेत्र एवं प्रांत स्तर के संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक और समविचारी संगठनों के प्रमुख भी मौजूद हैं।
संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार ने बताया कि सरसंघाचलक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारतमाता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बैठक की शुरुआत की। बैठक में 11 क्षेत्रों के संघचालक, कार्यवाह और प्रचारक शामिल हुए हैं। इसके साथ 46 प्रांतों के कार्यवाह और प्रचारक उपस्थित हुए हैं। पूरे देशभर से 407 कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए हैं। बैठक शाम 6 बजे तक चलेगी।
इस तीन दिवसीय बैठक में शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर देशभर में चल रहे अभियानों और आगामी योजनाओं पर मंथन किया जाएगा। 01 नवंबर तक चलने वाली इस बैठक में एसआईआर के साथ-साथ राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाना है। इसके साथ ही गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को भी विशेष रूप से याद किया जाएगा। इस बैठक में शामिल होने के लिए सरसंघचालक 26 अक्टूबर को जबलपुर पहुंच गए थे। ----
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर