जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी की पत्नी का निधन, सुपुर्द-ए-खाक

युगवार्ता    30-Oct-2025
Total Views |

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की पत्नी नैयर बुखारी को आज जामा मस्जिद के पीछे स्थित जन्नत निशान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उनका बुधवार रात में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

जामा मस्जिद के प्रवक्ता के अनुसार रात का खाना खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अंसारी रोड स्थित संजीवन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद नायाब शाही इमाम सैयद शाबान बुखारी और उनकी बहनें तसल्ली के लिए उन्हें अपोलो अस्पताल ले गए लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत ही क़रार दिया।

आज शाम 4:30 बजे जामा मस्जिद में उनकी जनाजे की नमाज अदा की गई और बाद में उन्हें जामा मस्जिद के पीछे स्थित जन्नत निशान में बने खानदानी कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया।

इस मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व विधायक शोएब इकबाल, पूर्व सांसद मीम अफजल, शाही इमाम के दामाद एवं पूर्व विधायक उमर अली खान, विधायक आशु मलिक, जमीअत अहले हदीस के अमीर मौलाना असगर अली इमाम मेहंदी सलफी आदि ने शाही इमाम को सांत्वना दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ मोहम्मद ओवैस

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहम्मद शहजाद

Tags