जो डेनली संभालेंगे इंग्लैंड की कमान, हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए दमदार टीम घोषित

युगवार्ता    30-Oct-2025
Total Views |
हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए इंग्लैंड टीम घोषित


हांगकांग, 30 अक्टूबर (हि.स.)। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट के लिए अपनी सात सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी क्रिकेटर जो डेनली को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि डैन मौस्ली समेत कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी इस दल में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर 2025 तक टिन क्वोंग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा।

पिछले वर्ष ओमान के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम इस बार जोरदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। कप्तान जो डेनली, जो इंग्लैंड की ओर से टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ लेग स्पिन से भी योगदान देने के लिए जाने जाते हैं। वहीं, डैन मौस्ली, जो वनडे और टी20 दोनों प्रारूपों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, अपने आक्रामक खेल और तेज़ रनों की क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं।

क्रिकेट हांगकांग चाइना के निदेशक अनुराग भर्णागर ने कहा, “इंग्लैंड जैसी टीम को मैदान पर अपनी दृढ़ता और टीम भावना के साथ उतरते देखना हमेशा रोमांचक होता है। हमें उम्मीद है कि टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा।”

इंग्लैंड की पूरी टीम:

जो डेनली (कप्तान), जेम्स कोल्स, ईथन ब्रूक्स, टोबी अल्बर्ट, जॉर्ज हिल, डैन मौस्ली, टॉम ऐस्पिनवॉल।

टीम में जेम्स कोल्स, ससेक्स और इंग्लैंड लायंस के प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से स्लो ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। ईथन ब्रूक्स अपनी तेज़ रफ्तार और उछाल पैदा करने की क्षमता के कारण ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, जबकि टोबी अल्बर्ट, हैम्पशायर के युवा ओपनर, आक्रामक बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं। जॉर्ज हिल (यॉर्कशायर) बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावी खिलाड़ी हैं, वहीं टॉम ऐस्पिनवॉल, लैंकाशायर के युवा तेज़ गेंदबाज और पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी, विकेट लेने की क्षमता के लिए चर्चा में हैं।

इस साल के हांगकांग सिक्सेस में कुल 12 अंतरराष्ट्रीय टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें विश्व की नंबर-1 टीम भारत, नंबर-2 टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और मेज़बान हांगकांग चीन शामिल हैं। तीन दिनों में कुल 29 मुकाबले खेले जाएंगे।

हर मैच छह ओवरों का होगा, जिसमें प्रत्येक टीम में छह खिलाड़ी होंगे। प्रत्येक गेंदबाज एक ओवर डालेगा, जबकि विकेटकीपर को छोड़कर एक खिलाड़ी दो ओवर फेंक सकेगा। टूर्नामेंट के पहले दिन, यानी 7 नवंबर 2025 को, इंग्लैंड की भिड़ंत यूएई और ऑस्ट्रेलिया से होगी।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags