
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। सरकारी खनन कंपनी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) ने वित्त वर्ष 2025–26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने इस अवधि में अब तक का सबसे अधिक उत्पादन और बिक्री दर्ज की है। एनएमडीसी का उत्पादन 10.21 मिलियन टन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 8.29 मिलियन टन की तुलना में 23 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, बिक्री 10.72 मिलियन टन रही, जो 10 प्रतिशत की वृद्धि है।
केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के अनुसार, कंपनी का टर्नओवर 30 प्रतिशत बढ़कर 6,261 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 35 प्रतिशत बढ़कर 2,271 करोड़ रुपये और कर पश्चात लाभ (पीएटी) 33 प्रतिशत बढ़कर 1,694 करोड़ रुपये रहा। ईबीआईटीडीए भी 32 प्रतिशत बढ़कर 2,385 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एनएमडीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी ने कहा कि इस तिमाही में रिकॉर्ड उत्पादन, रिकॉर्ड बिक्री और मजबूत वित्तीय वृद्धि कंपनी की ऐतिहासिक विश्वसनीयता का प्रमाण है। उच्च गुणवत्ता वाले लौह अयस्क की सप्लाई, विस्तार योजनाएं और राष्ट्रीय नीतिगत लक्ष्यों के प्रति संवेदनशीलता ने एनएमडीसी को भारत की औद्योगिक प्रगति का महत्वपूर्ण भागीदार बनाया है।
मुखर्जी ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य देश को इस्पात उत्पादन के कच्चे माल में आत्मनिर्भर बनाना और आने वाले वर्षों में नेट-जीरो उत्सर्जन हासिल करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर