प्रधानमंत्री मोदी, शाह और नड्डा आज बिहार में करेंगे चुनाव प्रचार

युगवार्ता    30-Oct-2025
Total Views |
भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के बिहार दौरे के कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।


नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता, स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीयमंत्री जेपी नड्डा बिहार के चुनावी दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री प्रदेश के दो, शाह चार और नड्डा दो स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने अपने तीनों स्टार प्रचारकों के आज के कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।

प्रधानमंत्री मोदी पूर्वाह्न 11 बजे मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के शुगर मिल ग्राउंड और दोपहर पौने एक बजे छपरा के एयरपोर्ट ग्राउंड में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी का आज का दौरा प्रचार अभियान को नई गति देगा। इससे पहले वो 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि राज्य के मतदाता एक बार फिर भाजपा-राजग की शानदार जीत सुनिश्चित करेंगे।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे लखीसराय के केआर मैदान, दोपहर 12ः15 बजे मुंगेर के तारापुर के असरगंज, दो बजे नालंदा के हिलसा और अपराह्न सवा तीन बजे पटना के पालीगंज के बस स्टैंड मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा बेगूसराय के बरौनी में दोपहर एक बजे और नालंदा के नगरनौसा में अपराह्न तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

शाह अपनी चुनावी रैलियों में जंगलराज का जिक्र करते हुए लालू यादव के खानदान और समूची कांग्रेस की बखिया उधेड़ देते हैं। गत दिवस एक जनसभा में उन्होंने कहा, ''लालू-राबड़ी ने अगर बिहार में कुछ किया है तो वो है-चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, होटल घोटाला, अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला...। कांग्रेस तो इनसे भी चार कदम आगे है। 2004-2014 में 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार किए।''

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags