
-सेना और मुख्यमंत्री की सफाई- सैलानियों को नहीं, आतंकियों को बनाया निशाना
क्वेटा, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में तेज हुई आजादी की मांग के बीच संघीय सरकार की सेना के क्वेटा के उपनगर चल्टन की पहाड़ियों पर हुए ड्रोन हमले में पिकनिक मना रहे नौ युवक घायल हो गए। इसी बीच, सेना और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने सफाई दी कि ड्रोन हमले में सैलानियों को नहीं, आतंकवादियों को निशाना बनाया गया।
पश्तो भाषा में प्रसारित द बलोचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि यह ड्रोन हमला कब किया गया। मगर यह कहा गया कि यह हमला उस समय हुआ जब प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हज़ारगंज (चल्टन) में बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में जहांज़ेब मोहम्मद शेही, मोहम्मद इमरान समलानी, मकबूल अहमद, जाहिद, मंज़ूर अहमद दौलत खान, अरबाब, रफीक लहरी और वाजिद अली हैं। एक घायल व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
रिपोर्ट में सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यह ड्रोन हमला आतंकवादियों के ठिकानों पर किया। पाकिस्तानी सेना की जनसंपर्क शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने मीडिया को बताया कि आतंकवादियों के ठिकानों को प्रभावी ढंग से निशाना बनाया गया और भारी गोलीबारी के बाद 14 आतंकवादी मारे गए।
बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस घटना को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई बताया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अधिकारियों के बयान और जमीनी हकीकत विरोधाभासी हैं। पीड़ित पर्यटक हैं, जबकि सैन्य अधिकारी उन्हें आतंकवादी बता रहे हैं।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद