वॉशिंगटन, 31 अक्टूबर (हि.स.)। हुरिकेन मेलिसा से तबाह क्यूबा के लोगों की मदद के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका ने तत्काल मानवीय सहायता देने की घोषणा की है। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका क्यूबा के लिए सहायता सामग्री भेजने और स्थानीय साझेदारों के माध्यम से मदद पहुंचाने के लिए तैयार है।
रूबियो ने अपने बयान में कहा, “हुरिकेन मेलिसा से पूर्वी क्यूबा में हुई तबाही के बाद, ट्रंप प्रशासन बहादुर क्यूबाई नागरिकों के साथ खड़ा है, जो अपने बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि विदेश विभाग ने क्यूबा सहित कैरेबियाई क्षेत्र के अन्य देशों के लिए मानवीय सहायता की घोषणा जारी की है। इस सहायता के तहत अमेरिका प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री, दवाइयां और अन्य जरूरी वस्तुएं भेजेगा।
हुरिकेन मेलिसा, जो 185 मील प्रति घंटे (लगभग 298 किमी/घंटा) की रफ्तार वाली हवाओं के साथ आया, ने क्यूबा के पूर्वी हिस्से में घरों को तबाह कर दिया, सड़कों को बहा दिया और हजारों पेड़ उखाड़ दिए। हालांकि अब तक नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो सका है।
अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि क्यूबा सरकार ने अभी तक किसी औपचारिक सहायता अनुरोध को अमेरिका को नहीं भेजा है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा को लेकर कठोर नीति अपनाई है और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा शुरू किए गए कई कदमों को वापस ले लिया है। ट्रंप प्रशासन ने क्यूबा पर्यटन पर अमेरिकी प्रतिबंध को लागू रखने और आर्थिक प्रतिबंध (एम्बार्गो) को जारी रखने का निर्णय लिया है।
हालांकि, रूबियो ने स्पष्ट किया कि अमेरिकी कानूनों में खाद्य, दवा और मानवीय सामग्री की निजी सहायता के लिए छूट दी गई है। उन्होंने कहा, “हम उन सभी से आग्रह करते हैं जो सीधे क्यूबा के लोगों की मदद करना चाहते हैं कि वे किसी भी समस्या की स्थिति में हमसे संपर्क करें।”
विशेषज्ञों के अनुसार, मेलिसा तूफान ने कैरेबियाई क्षेत्र में अभूतपूर्व तबाही मचाई है, जिससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्थाओं और बुनियादी ढांचे पर गहरा असर पड़ा है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय