
पटना, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छठ महापर्व पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मुजफ्फरपुर की एक अदालत में परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद अधिवक्ता सुधीर ओझा ने दाखिल कर उनके खिलाफ केस चलाने और गिरफ्तार करने की मांग की है।
अधिवक्ता ओझा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने मझौलिया हाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि चुनाव जीतने के लिए पीएम मोदी कुछ भी कर सकते हैं। चुनाव के बाद वह नजर नहीं आएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि छठ पर्व पर प्रधानमंत्री मोदी ड्रामा कर रहे हैं।
अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के इस बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है। प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान को ठेस पहुंचाने और देश को अपमानित करने के उद्देश्य से ही कांग्रेस नेता ने इस तरह का बयान दिया है। शिकायतकर्ता ने कोर्ट से राहुल गांधी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 223 के तहत केस चलाने और गिरफ्तार करने की मांग की है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में सकरा के मझौलिया हाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छठ महापर्व को लेकर अमर्यादित बयान की थी।
-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी