
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी जाएंगे। इस दौरान वे
सिगरा, वाराणसी में नव निर्मित सतराम भवन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
गुरुवार को उपराष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार सीपी राधाकृष्णन वाराणसी में नव निर्मित सतराम भवन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।
काशी नट्टुकोट्टई नगर सतराम प्रबंध समिति ने 60 करोड़ रुपये की लागत से 10 मंजिला सतराम भवन का निर्माण कराया है, जिसमें 140 कमरे हैं। यह समिति द्वारा वाराणसी में बनाया गया दूसरा सतराम है, जिसका उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुविधा प्रदान करना और नई पीढ़ी को इस पवित्र नगरी की यात्रा के लिए प्रेरित करना है।
यह पहल काशी और तमिलनाडु के बीच सदियों पुराने आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक बंधन को प्रतिबिंबित करती है, जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना में गहरे काशी-तमिल संबंध का प्रतीक है।
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद, उपराष्ट्रपति काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी