पटना, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। प्रचार अभियान अब जोर पकड़ चुका है।
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित कई प्रमुख नेता राज्य के विभिन्न जिलों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मुजफ्फरपुर और सारण में जनसभा करेंगे, जहां वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं से समर्थन की अपील करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम लखीसराय, मुंगेर, नालंदा और पटना में निर्धारित है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बेगूसराय और नालंदा जिलों में प्रचार सभाओं को संबोधित करेंगे।
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी आज दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी पहली सभा नालंदा में जबकि दूसरी सभा शेखपुरा में होगी।
महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव भी आज राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कई जनसभाएँ करेंगे। राजग और महागठबंधन दोनों ही गठबंधन अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
इस बीच, बिहार के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से कुछ स्थानों पर चुनाव प्रचार में बाधा आई है, हालांकि इससे राजनीतिक दलों के जोश पर कोई असर नहीं पड़ा है। राज्य का चुनावी माहौल अब पूरी तरह से गरमा चुका है और सभी दल अंतिम समय में अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त