
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)।
आयुष मंत्रालय आगामी 3-5 नंवम्बर तक आयोजित होने वाले ‘उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन (ईएसटीआईसी) 2025’ में भागीदारी करेगा। भारत मंडपम में आयोजित होने वाले सम्मेलन में आयुष मंत्रालय ‘हेल्थ एंड मेडिकल टेक्नोलॉजी’ विषय क्षेत्र में भागीदारीकरेगा।
शुक्रवार को केंद्रीय आयुर्वेद विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) मुख्यालय, जनकपुरी में आयोजित प्रेसवार्ता में आयुष मंत्रालय की संयुक्त सचिव अलार्मेलमंगई डी ने कहा कि ईएसटीआईसी 2025 भारत की वैज्ञानिक भावना और सहयोग की शक्ति का उत्सव है। यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र का उत्सव है, जो यह दर्शाता है कि विज्ञान और तकनीक मिलकर एक स्वस्थ और सतत भविष्य का निर्माण कैसे कर सकते हैं। आयुष मंत्रालय ‘हेल्थ एंड मेडिकल टेक्नोलॉजी’ विषय क्षेत्र में भागीदारी करेगा जो भारत के पारंपरिक स्वास्थ्य ज्ञान और अत्याधुनिक आधुनिक तकनीक के सुंदर संगम का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि “बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता-आधारित निदान और सटीक चिकित्सा के क्षेत्र में प्रगति जहाँ आधुनिक स्वास्थ्य सेवा को नया स्वरूप दे रही है, वहीं विश्व समुदाय पुनः आयुर्वेद और अन्य आयुष पद्धतियों की ओर निवारक और समग्र स्वास्थ्य कल्याण के लिए आकर्षित हो रहा है। दोनों दृष्टिकोण मिलकर भारत और विश्व के स्वास्थ्य परिदृश्य को पुनर्परिभाषित कर सकते हैं
आयुष मंत्रालय की भागीदारी
डॉ. ए. रघु, सलाहकार (आयु.), ने कहा कि यह सम्मेलन भारत-केंद्रित नवाचारों, पॉइंट-ऑफ-केयर डायग्नोस्टिक्स, बायोमेडिकल प्रौद्योगिकियों और एकीकृत स्वास्थ्य समाधान प्रस्तुत करने का एक राष्ट्रीय मंच है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन मंत्रालय की “नवाचार-चालित, आत्मनिर्भर और वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य व्यवस्था” के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। मंत्रालय का आयुष पविलियन और तकनीकी सत्र पारंपरिक चिकित्सा और आधुनिक वैज्ञानिक नवाचार के संगम पर आधारित अनुसंधान मॉडलों एवं सहयोगी परियोजनाओं को प्रदर्शित करेगा।
आयुष मंत्रालय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का सहभागी मंत्रालय है।
मंत्रालय का विशेष सत्र 4 नवम्बर 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसकी सह-अध्यक्षता वैद्य राजेश कोटेचा, सचिव (आयुष) एवं डॉ. राजीव बहल, सचिव (स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग) और महानिदेशक (आईसीएमआर ) द्वारा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि ईएसटीआईसी
2025 का आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। यह सम्मेलन 3 से 5 नवम्बर 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा।
इसका उद्देश्य सरकार, शिक्षाविदों, उद्योग, स्टार्ट-अप्स और नागरिक समाज के बीच साझेदारी को सशक्त बनाना है, ताकि भारत की नवाचार-प्रधान वृद्धि को गति मिल सके और विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी