नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कैलिब्रेशन टेस्टिंग शुरू

युगवार्ता    31-Oct-2025
Total Views |
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कैलिब्रेशन टेस्टिंग शुरू


गौतमबुद्ध नगर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज से डीजीसीए की ओर से कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्ट किया जा रहा है। शुक्रवार को चार फ्लाइट्स लैंडिंग और टेकऑफ करेंगी। फ्लाइट लैंडिंग और टेक ऑफ के दौरान डीजीसीए सभी मानक को जांचेगा। इसके बाद डीजीसीए नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अनापत्ति प्रमाण पत्र देगा। टेस्ट के दौरान एयरपोर्ट पर विशेष सेंसर और उपकरणों से लैस विमान उड़ान भरेंगे और उतरेंगे।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि आज से दो दिन तक एयरपोर्ट पर परीक्षण जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान ने उड़ान भरा और उत्तरा। एयरपोर्ट का रनवे, नेविगेशन, संचार प्रणालियां, रडार इत्यादि की प्रमुखता से जांच की जा रही है। यह टेस्ट उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। टेस्ट में सभी उपकरण और सेंसर सही काम करते मिलने पर विमान सेवाओं के लिए हरी झंडी मिल जाएगी। यानी एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस मिल जाएगा। इसके शुभारंभ के बाद दिसंबर से विमान सेवाएं शुरू होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि यह टेस्ट गुरुवार से होना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते यह आज से शुरू हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

Tags