

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
तीनों वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्मृति स्थल पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्र निर्माण में इंदिरा गांधी के योगदान को याद किया गया और उनके बलिदान को देश के इतिहास का अविस्मरणीय अध्याय बताया।
31 अक्तूबर 1984 को भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उनके ही सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर