
गौतमबुद्ध नगर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। देश की बेटियों ने सात बार की विजेता और अब तक की अजेय ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम का गुरूर तोड़कर तीसरी बार महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी भुवनेश कुमार ने आज इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने कई बार महिला वर्ल्ड कप जीता है। उसे हराना कठिन काम था।
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहे महिला की हो या पुरुष, उसे हराना एक चुनौती होती है। उन्होंने भारतीय महिला टीम को बधाई दी। वह आज नोएडा पुलिस द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड़ में भाग लेने के लिए आए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी