
बॉलीवुड के इतिहास में अगर किसी परिवार ने ग्लैमर, अभिनय और परंपरा का संगम बखूबी दिखाया है, तो वह है कपूर खानदान। पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक, इस परिवार ने पीढ़ियों से भारतीय सिनेमा को नई उचाइयां दी हैं। अब पहली बार, दर्शकों को इस मशहूर परिवार की निजी दुनिया में झांकने का मौका मिलने वाला है।
नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर 31 अक्टूबर को एक दिलचस्प घोषणा करते हुए अपनी आगामी डॉक्यूमेंट्री 'डाइनिंग विद द कपूर्स' का पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में कपूर परिवार के लगभग सभी प्रतिष्ठित सदस्य नजर आ रहे हैं, रणधीर कपूर, बबीता कपूर, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर, सभी एक ही फ्रेम में दिखाई दे रहे हैं।
नेटफ्लिक्स ने डॉक्यूमेंट्री की घोषणा करते हुए लिखा, कपूर खानदान का लंच इनवाइट आ गया है, और आप भी आमंत्रित हैं, देखिए 'डाइनिंग विद द कपूर्स', 21 नवंबर को, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर। यह शो दर्शकों को उस पारिवारिक बंधन की झलक दिखाने का वादा करता है जिसने इस परिवार को दशकों तक बॉलीवुड की धुरी बनाए रखा। डॉक्यूमेंट्री में पारिवारिक किस्से, पुराने संघर्ष, पर्दे के पीछे की हंसी-ठिठोली और वह आत्मीयता होगी जिसने कपूरों को सिर्फ फिल्मी नहीं, बल्कि सांस्कृतिक संस्था बना दिया। दिलचस्प बात यह रही कि इस पोस्टर में जहां कपूर परिवार के लगभग सभी सदस्य मौजूद हैं, वहीं आलिया भट्ट का नाम और चेहरा नजर नहीं आया। अब यह रहस्य तभी खुलेगा जब डॉक्यूमेंट्री स्ट्रीम होगी, क्या आलिया इसमें सरप्राइज एंट्री देने वाली हैं, या इस शो में फोकस केवल 'पुराने और कोर कपूर सदस्यों' पर होगा?
'डाइनिंग विद द कपूर्स' सिर्फ एक डॉक्यूमेंट्री नहीं, बल्कि कला, खानदान और खुराक का संगम है, जहां हर बातचीत के साथ यादें परोसी जाएंगी और हर मुस्कान के साथ इतिहास का एक पन्ना खुल जाएगा। कपूर खानदान की इस अनोखी दावत 21 नवंबर को, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर। क्योंकि इस बार लंच टेबल पर सिर्फ खाना नहीं, बल्कि बॉलीवुड की सबसे मशहूर विरासत परोसी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे