पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुलारचंद यादव की हत्या गोली लगने से नहीं हुई

युगवार्ता    31-Oct-2025
Total Views |

पटना, 31 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच कुख्यात अपराधी दुलारचंद यादव हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है। डॉक्टरों के अनुसार, दुलारचंद यादव की मौत गोली से नहीं हुई है। पोस्टमार्टम करने वाली तीन डॉक्टरों की टीम ने बताया कि गोली उनके पैर में, एंकल जॉइंट के पास लगी थी, जो आर-पार निकल गई थी। इस तरह की गोली से किसी व्यक्ति की मौत होना संभव नहीं है।

पोस्टमार्टम टीम के सदस्य डॉ अजय कुमार ने मीडिया को बताया, “दुलारचंद यादव को गोली एंकल ज्वाइंट के पास लगी थी, जो आर-पार हो गई। इस तरह की चोट से मौत नहीं होती। उनके शरीर पर कई और घाव मिले हैं, जिनकी प्रकृति की जांच की जा रही है।

फाइनल रिपोर्ट से पता चलेगा स्पष्ट कारण

डॉक्टरों के अनुसार, शरीर पर छिलने और मारपीट जैसे निशान भी पाए गए हैं। यह संकेत देता है कि गोली चलने से पहले या बाद में किसी प्रकार की हिंसक झड़प या पिटाई हुई हो सकती है। डॉक्टरों ने बताया कि फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसमें मौत का असली कारण स्पष्ट होगा।

यह खुलासा पुलिस के लिए पूरी जांच की दिशा बदलने वाला साबित हो सकता है। अब पुलिस केवल गोली चलाने वालों की नहीं, बल्कि उन लोगों की भी जांच कर रही है जिनके हाथों से बाकी चोटें आई हों। मोकामा थाना पुलिस ने पहले ही इस मामले में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह, उनके भतीजों रणवीर और कर्मवीर सिंह समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Tags