
फ्लोरिडा, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मेक्सिको से न्यू जर्सी जा रहे जेटब्लू के एक विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान कई यात्री घायल हो गए। जेटब्लू ने बयान में कहा कि विमान फ्लोरिडा के टैम्पा में उतरा। इसके बाद कुछ यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया।
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार जेटब्लू का विमान (एयरबस ए320) न्यूर्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था। इसकी आपात लैंडिंग करानी पड़ी। संघीय उड्डयन प्रशासन और जेटब्लू ने जांच किए जाने तक उसे रोक दिया है। जेटब्लू ने कहा कि आपात लैंडिंग के समय विमान कैनकन से नेवार्क जा रहा था। पायलटों ने हवाई यातायात नियंत्रकों को बताया कि कम से कम तीन यात्री घायल हुए हैं और उन्हें चोट भी आई है।
चोटें उड़ान नियंत्रण संबंधी किसी समस्या के कारण आई हैं।
उल्लेखनीय है कि 18 मिलियन से अधिक की अनुमानित जनसंख्या के साथ फ्लोरिडा दक्षिण-पूर्व संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है। दक्षिण में टेक्सास के बाद दूसरा और संयुक्त राज्य अमेरिका में चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद