देशभर के 1,466 पुलिस और सुरक्षा बल कर्मियों को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’, छत्तीसगढ़ के हिस्से में सबसे ज्यादा 200 पदक

युगवार्ता    31-Oct-2025
Total Views |
केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक


नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने देशभर के 1,466 पुलिस और सुरक्षा बल कर्मियों को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान विशेष अभियान, जांच, खुफिया कार्य और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया।

गृह मंत्रालय के अनुसार, विशेष ऑपरेशन श्रेणी में 390 अधिकारियों को चुना गया, जिनमें दिल्ली पुलिस की डीसीपी प्रतीक्षा गोडारा, सीआरपीएफ के कमांडेंट देवेंद्र सिंह कठायत, छत्तीसगढ़ के आईजी सुंदरराज पट्टिलिंगम और जम्मू-कश्मीर के आईजी विद्या कुमार बिर्दी शामिल हैं।

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने देशभर के 1,466 पुलिस और सुरक्षा बल कर्मियों को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान विशेष अभियान, जांच, खुफिया कार्य और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया।

गृह मंत्रालय के अनुसार, विशेष ऑपरेशन श्रेणी में 390 अधिकारियों को चुना गया, जिनमें दिल्ली पुलिस की डीसीपी प्रतीक्षा गोडारा, सीआरपीएफ के कमांडेंट देवेंद्र सिंह कठायत, छत्तीसगढ़ के आईजी सुंदरराज पट्टिलिंगम और जम्मू-कश्मीर के आईजी विद्या कुमार बिर्दी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ से सबसे अधिक 200 से ज्यादा कांस्टेबल स्तर (सीटी) के जवानों को यह सम्मान मिला है। इन जवानों ने नक्सल-विरोधी अभियानों में बहादुरी और उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन किया। वहीं, सीआरपीएफ के 50 से अधिक कर्मियों को आतंकवाद-विरोधी कार्रवाइयों में उल्लेखनीय योगदान के लिए चुना गया है। मंत्रालय के अनुसार, इस पदक का उद्देश्य उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित करना, व्यावसायिक मानकों को ऊंचा करना और पुलिस बलों का मनोबल बढ़ाना है।

उल्लेखनीय है कि यह पदक गृह मंत्रालय ने फरवरी 2024 में शुरू किया था। इसे हर वर्ष 31 अक्तूबर को देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर घोषित किया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags