पटना, 31 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में पहले चरण की वोटिंग से पहले शुक्रवार को पटना के मौर्या होटल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। इस संकल्प पत्र की जो सबसे खास बात है, वो किंडरगार्टन (केजी) से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) यानी की नर्सरी कक्षा से लेकर उच्चतर डिग्री स्नातकोत्तर तक की शिक्षा पूरी तरह से मुफ्त दी जायेगी ।
राजग के इस घोषणा पत्र में इसके अलावा बिहार से बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन को रोकने के लिए राज्य में एक करोड़ सरकारी नौकरियां-रोजगार देने के बड़े वादा किया गया है। महिला सशक्तिकरण योजनाओं पर खास ध्यान दिया गया है, जिसमें एक करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने का बड़ा लक्ष्य रखा गया है। बिहार में चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट (अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा)और सात एक्सप्रेसवे बनाने जैसे बड़े आधारभूत संरचना पर भी ज़ोर दिया गया है।
राजग ने पीएम आवास योजना के तहत 50 लाख नए पक्के घर बनाने के साथ ही मुफ़्त राशन, 125 यूनिट मुफ़्त बिजली, 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज और सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का वादा भी किया है।
राजग का 'संकल्प पत्र' आज सुबह पटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल दलों के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जारी किया। राजग में भाजपा, जदयू, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पाटी-रामविलास (लोजपा-आर), जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) शामिल है।
राजग की योजना एक एजुकेशन सिटी बनाने और दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी के कैंपस खोलने का है। इसने गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को 'केजी से पीजी' तक निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का वादा किया है, साथ ही स्कूलों में मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता भी दिया जाएगा।
युवा और रोज़गार
राजग ने बिहार के हर युवा को कौशल आधारित रोजगार देने के लिए कौशल जनगणना कराने का वादा किया। संकल्प पत्र में हर ज़िले में मेगा स्किल सेंटर के साथ एक ग्लोबल स्किलिंग सेंटर के तौर पर स्थापित करने की बात कही गई। इसके अलावा संकल्प पत्र में लिखा गया है कि बिहार स्पोर्ट्स सिटी और दूसरे डिवीज़न में स्पोर्ट्स के लिए कई 'उत्कृष्टता केंद्र' (सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस) बनाए जाएंगे।
'मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना' के ज़रिए महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी। राजग ने एक करोड़ 'लखपति दीदी' बनाने का भी वादा किया, जिससे महिलाएं असरदार तरीके से हर साल एक लाख रुपये कमा सकेंगी। गठबंधन 'मिशन करोड़पति' के ज़रिए महिला उद्यमी (महिला एंटरप्रेन्योर्स) को करोड़पति बनाने की भी इच्छा रखता है।
सरकार की योजना सात एक्सप्रेसवे बनाने और 3,600 किलोमीटर रेल ट्रैक को आधुनिक बनाने के अलावा पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और चार शहरों में मेट्रो नेटवर्क बनाने की है। हवाई कनेक्टिविटी को 10 और शहरों तक बढ़ाया जाएगा।
हर जिले में कारखाने और 10 नए औद्योगिक पार्क
राजग ने वादा किया है कि अगर गठबंधन सत्ता में वापस आता है, तो कम से कम 100 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पार्क और 50,000 से ज़्यादा कुटीर उद्यम लगाए जाएंगे। हर ज़िले में एक विश्व स्तरीय मेडिसिटी और एक मेडिकल कॉलेज के अलावा, एक डिफ़ेंस कॉरिडोर और वैश्विक क्षमता केंद्र वाला एक सेमीकंडक्टर विनिर्माण पार्क बनाना भी उनके वादों में शामिल है। राजग ने बिहार को दक्षिण एशिया का कपड़ा और रेशम केंद्र (टेक्सटाइल और सिल्क हब) बनाने का भी वादा किया है।
संकल्प पत्र में किसानों के लिए भी बड़े वादे हैं। सभी फ़सलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के अलावा, नई कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 3,000 रुपये दिए जाएंगे। इससे किसानों को दी जाने वाली कुल मदद 6,000 रुपये से बढ़कर 9,000 रुपये हो जाएगी, जबकि मछुआरों की मदद 4,500 रुपये से बढ़कर 9,000 रुपये हो जाएगी। सरकार राज्य के कृषि के बुनियादी ढांचे (एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर) में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का भी वादा किया है।
राजग ने माता जानकी (सीता माता) के जन्मस्थान को 'सीतापुरम' नाम से एक विश्वस्तरीय व धार्मिक नगरी बनाने का भी वादा किया है। साथ ही विष्णुपद और महाबोधि कॉरिडोर के अलावा रामायण, जैन, बौद्ध और गंगा सर्किट बनाना भी राजग के चुनावी वादों में शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी