
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी आंदोलन के 90 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आचार्य नरेंद्र देव जयंती के अवसर पर राजधानी में दो दिवसीय 'युवा सोशलिस्ट सम्मेलन' का आयोजन किया गया। दिल्ली के राजेंद्र भवन में शुक्रवार को युवा सोशलिस्ट अधिवेशन की दो दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत सोशलिस्ट युवजन सभा के पूर्व अध्यक्ष डा अभिजीत वैद्य के रिकार्ड किए गए उद्घाटन भाषण से हुई।
उद्घाटन सत्र में आर्थिक नीति, स्वास्थ्य नीति और शिक्षा नीति पर समाजवादी दृष्टिकोण के तीन प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए और सम्मेलनों में उन पर चर्चा की गई। आर्थिक नीति पर समाजवादी दृष्टिकोण पर सत्र की अध्यक्षता प्रमुख अर्थशास्त्री प्रो. अरुण कुमार ने की और संचालन डीयू के संकाय सदस्य डा हिरण्य हिमकर ने किया। रोजगार के अवसरों की कमी, गरीबी, कल्याणकारी नीतियों के लिए बजटीय आवंटन, जीएसटी सुधार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, कृषि भूमि का पुनर्वितरण, जाति-संवेदनशील शहरीकरण, ब्लैक अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचार आदि सत्र में युवाओं द्वारा उठाए गए कुछ प्रमुख मुद्दे थे।
प्रो. अरुण कुमार ने आईएमएफ और विश्व बैंक के हस्तक्षेप के कारण भारतीय राज्य की क्षीण हुई संप्रभुता को पुनः प्राप्त करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला ताकि आर्थिक नीति को और अधिक जन-अनुकूल बनाया जा सके। उन्होंने देश में बढ़ती आर्थिक असमानता के प्रति भी आगाह किया। स्वास्थ्य नीति पर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डा सुनीलम ने की, जबकि शिक्षा नीति सत्र की अध्यक्षता समाजवादी और अधिवक्ता राजशेखरन नायर ने की।
डीयू के पूर्व संकाय सदस्य, लेखक और सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के पूर्व अध्यक्ष डा प्रेम सिंह को भारतीय समाजवादी आंदोलन के आगामी शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में ‘युवा सोशलिस्ट पहल' के तत्वावधान में दो दिवसीय सम्मेलन की योजना, आयोजन तथा अगले 10 वर्षों के लिए भारतीय समाजवादी आंदोलन का रोडमैप तैयार करने के लिए डॉ. सुनीलम (समाजवादी नेता और किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष) द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रो. जी सत्यनारायण, अरुण श्रीवास्तव, मंजू मोहन, श्याम गंभीर, अप्पा साहेब, शाहिद सलीम, एचएस, सिद्धू, महेंद्र शर्मा, आदित्य कुमार, चरण सिंह राजपूत और देवेंद्र अवाना, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो शशि शेखर सिंह, प्रो अनिल ठाकुर, प्रो अजीत झा आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता डीयू के पूर्व संकाय सदस्य और राजनीति शास्त्री प्रो अनिल मिश्रा ने की और संचालन युवा समाजवादी कार्यकर्ता एवं पत्रकार राजेश कुमार ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव