एनडीए का संकल्प-पत्र आत्मनिर्भर और विकसित बिहार का विजन : प्रधानमंत्री मोदी

युगवार्ता    31-Oct-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शुक्रवार को चुनावी संकल्प पत्र जारी किया। इस संकल्प पत्र को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर और विकसित बिहार के विजन को साकार रूप देने वाला बताया। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुआ एनडीए का संकल्प-पत्र आत्मनिर्भर और विकसित बिहार के हमारे विजन को स्पष्ट रूप से सामने लाता है। इसमें यहां के किसान भाई-बहनों, युवा साथियों और माताओं-बहनों के साथ ही राज्य के मेरे सभी परिवारजनों के जीवन को और आसान बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता दिखाई देती है।

उन्होंने कहा कि बिहार के चौतरफा विकास के लिए राज्य की डबल इंजन सरकार ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है, जिससे हमारा यह राज्य बड़े-बड़े बदलाव का साक्षी बना है। इसमें और तेजी लाकर हम सुशासन को जन-जन की समृद्धि का आधार बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे इन प्रयासों को जनता-जनार्दन का भरपूर समर्थन मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पटना में एनडीए गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने साझा रूप से अपने चुनावी वादों का ऐलान किया।

इस मौके पर

केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) प्रमुख चिराग पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags