प्रधानमंत्री मोदी ने केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी

युगवार्ता    31-Oct-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी


केवड़िया, 31 अक्टूबर ( हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लौह पुरुष सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल को समर्पित एक भव्य स्मारक है, जो भारत की एकता और शक्ति के उनके दृष्टिकोण का सशक्त प्रतीक है। विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में यह स्मारक राष्ट्रीय गौरव और सामूहिक संकल्प का प्रतीक है, जो हमें सरदार पटेल के सपनों को साकार करने की प्रेरणा देता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल को समर्पित एक भव्य स्मारक है, जो भारत की एकता को लेकर उनकी संकल्पना का सशक्त प्रतीक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags