फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' की रिलीज डेट का ऐलान

युगवार्ता    31-Oct-2025
Total Views |
'है जवानी तो इश्क होना है' - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


बॉलीवुड के एनर्जी पावरहाउस वरुण धवन एक बार फिर दर्शकों के दिलों में धड़कनें बढ़ाने आ रहे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' को लेकर मेकर्स ने आखिरकार बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। इस फिल्म की घोषणा मई 2025 में की गई थी और तभी से यह प्रोजेक्ट दर्शकों और ट्रेड एक्सपर्ट्स दोनों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है। अब 31 अक्टूबर को निर्माताओं ने फिल्म की नई रिलीज़ डेट के साथ पूरी स्टार कास्ट का ऐलान कर दिया है, जिसने इस इंतजार को और भी रोमांचक बना दिया है।

फिल्म का निर्देशन खुद वरुण के पिता और बॉलीवुड के कॉमेडी किंग डेविड धवन ने संभाला है। यह जोड़ी पहले भी दर्शकों को 'जुड़वा 2' और 'मैं तेरा हीरो' जैसी सुपरहिट फिल्मों का तोहफा दे चुकी है। एक बार फिर पिता-पुत्र की यह जुगलबंदी रोमांस और हास्य का एक ताज़ा कॉकटेल लेकर आई है। फिल्म का निर्माण अनुभवी निर्माता रमेश तौरानी ने अपने बैनर टिप्स फिल्म्स के तहत किया है।

दमदार कास्ट और नई रिलीज़ डेट

इस बार वरुण धवन के साथ दो खूबसूरत अभिनेत्रियां नज़र आने वाली हैं, मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े। दोनों ही अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं, और वरुण के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक होगी। फिल्म की कहानी युवाओं की भावनाओं, रिश्तों की उलझनों और आधुनिक प्रेम के मज़ेदार ट्विस्ट से सजी है। मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म दिल को छूने वाली रोमांस और ठहाकों से भरपूर पारिवारिक मनोरंजन पेश करेगी। पहले इस फिल्म को 10 अप्रैल 2026 को रिलीज़ करने की योजना थी, लेकिन अब निर्माताओं ने इसे थोड़ा आगे बढ़ाते हुए 5 जून 2026 की नई तारीख तय की है। यह बदलाव फिल्म की पोस्ट-प्रोडक्शन और म्यूज़िक प्रमोशन को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags