
भागलपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। स्वीटजरलैंड से 20 विदेशी सैलानियों का जत्था गंगा विलास क्रूज से जल मार्ग के रास्ते शुक्रवार को अजगैबीनाथ मंदिर पहुंचे। जिसके बाद सभी सैलानी अजगैबीनाथ मंदिर में प्रसिद्ध शिवलिंगों को स्पर्श किया।
इस दौरान विदेशी सैलानी पूजा-पाठ में बेहद दिलचस्पी लेते दिखे। जय भोलेनाथ और बोल बम और ओम नमः शिवाय के नारे सुनकर वो भी इन नारों को बोलते नजर आए। इस दौरान सैलानियों ने साधू संतों से भी बातचीत कुछ। सनातन धर्म को लेकर विदेशियों की उत्सुकता यहां देखने को मिली। मंदिर की साफ-सफाई को देखकर सैलानियों ने खुशी जताई।
अजगैबीनाथ मंदिर में नई सीढ़ी घाट पुल के रास्ते सैलानी बाजार में कांवरिया सामग्री, पूजन सामग्री, कांवर, कांवरिया वस्त्र, गंगा किनारे बिक रहे फूल, बेलपत्र की भी जानकारी ली। अपने भ्रमण के दौरान अजगैवीनाथ पहाड़ियों में खुदे कलाकृति एवं विभिन्न देवी-देवताओं के तस्वीर को कैमरे में सभी ने कैद किया। यहां के महत्ता की जानकारी साथ चल रहे गाइड से ली।
स्विट्जरलैंड की कैटरीन मारिया अखमेठ ने बताया कि यहां के लोग काफी सोशल है। गंगा किनारे का दृश्य काफी प्रभावित करने वाला है। यहां कई बार आने का मन करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर