
मुरादाबाद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पीतलनगरी स्थित थापा ताइक्वांडो एकेडमी में जिला स्तरीय ताइक्वांडो रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें जिले के लगभग चालीस ताइक्वांडो प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया ।
जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि इस सेमिनार में ताइक्वांडो खेल के नियमों की जानकारी दी गई और निर्णायक कार्य की बारीकियां सिखाई गई ।
इस सेमिनार को मुख्य रूप से राष्ट्रीय रेफरी केशव थापा और समिति शर्मा द्वारा संचालन किया गया। इस अवसर पर जिला संघ के सभी पदाधिकारी सहित अरविंद सिंह, संदीप कुमार, अर्जुन थापा, रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल