पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ अनिता भटनागर जैन की किताब 'दिल्ली की बुलबुल' का विमोचन

युगवार्ता    31-Oct-2025
Total Views |
पूर्व आईएएस अधिकारी  डॉ अनिता भटनागर जैन  की किताब   'दिल्ली की बुलबुल' का विमोचन


नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व आईएएस अधिकारी और बाल साहित्यकार डॉ अनिता भटनागर जैन की पर्यावरण और नैतिकता पर आधारित 'दिल्ली की बुलबुल' कहानी संग्रह के संस्कृत संस्करण का विमोचन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। शुक्रवार को लखनऊ में एक समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्कृति में लिखी इस पुस्तक के लिए लेखक को बधाई दी। इसके साथ अपनी प्राचीन संस्कृत भाषा को बच्चों में जीवित रखने के इस प्रयास की सराहना की।

'दिल्ली की बुलबुल' जिसको 'आधुनिक पंचतंत्र' भी कहा गया है का हिंदी संस्करण कैलिफोर्निया में पाठ्यक्रम में लागू है। अब 'दिल्ली की बुलबुल' 9 भाषाओं में उपलब्ध है। इस अवसर पर अनुश्री जैन कहानी सलाहकार, सौरभ जैन प्रबंध निदेशक विद्या प्रकाशन मेरठ भी उपस्थित रहेl

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags