भारत से 1794 श्रद्धालु पाकिस्तान में गुरुधामों की यात्रा पर जाएंगे

युगवार्ता    31-Oct-2025
Total Views |

चंडीगढ़, 31 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु नानक देव जी की जयंती पर भारत से 1794 श्रद्धालु पाकिस्तान में गुरुधामों की यात्रा पर जाएंगे। भारत-पाक तनाव के कारण कई माह तक बार्डर बंद होने के कारण बीच यात्रा स्थगित हो गई थी। अब हालात सामान्य होने के बाद यात्रा शुरू की जा रही है। पाकिस्तान जाने वाले सभी श्रद्धालु शुक्रवार को अमृतसर स्थित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) कार्यालय पहुंचे।

यहां सभी औपचारिकताओं के बाद श्रद्धालुओं को पासपोर्ट दिए गए।

गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन के लिए रवाना होने वाले जत्थे के इंचार्ज कुलविंदर सिंह ने बताया कि इस बार संगत में अत्यधिक उत्साह और खुशी है। कुलविंदर सिंह ने बताया कि 4 नवंबर को जत्था सुबह 8:30 बजे अमृतसर स्थित एसजीपीसी कार्यालय से रवाना किया जाएगा और गुरुद्वारा ननकाना साहिब, गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा डेरा साहिब और गुरुद्वारा करतारपुर साहिब समेत कई पवित्र स्थलों के दर्शन करेगा।

आज सभी श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। उन्होंने संगत से यह भी अपील की कि यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालु जत्थे के साथ ही रहें और किसी भी कारणवश जत्थे से अलग न हों। यह पवित्र यात्रा केवल गुरु दर्शन और आध्यात्मिक उद्देश्य के लिए की जा रही है, इसलिए सभी श्रद्धालु अनुशासन और श्रद्धा बनाए रखें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Tags